ग्रामीण 2 माह के बच्चे के शव को गोद में लेकर पहुंचा मस्तुरी थाना, गलत टीका लगाए जाने का आरोप ।

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। थाना परिसर मस्तुरी मे उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम गतोरा के ग्रामीण 2 माह के बच्चे के शव को गोद में लेकर पहुंच गए। परिजनों ने गलत टीका लगाए जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई बिलासपुर शहर से लगे ग्राम गतोरा में रहने वाले राजू कैवर्त व पत्नी दुर्गा अपने दो माह की बच्चे प्रियन्स को स्थानीय आंगनबाड़ी शुक्रवार को ले गए थे। यहां डेढ़ माह में लगने वाले नवजात बच्चों का टीका एएनएम ने लगाया। टीका लगने से सामान्य बुखार आने की बात कहा गया परन्तु परिजनों को किसी प्रकार का दवा नही दी गई

बच्चे को परिजन अस्पताल ले जाते इससे पहले उसकी घर पर मौत हो गई। टीका लगाने के पहले जिस बच्चे को स्वस्थ देखा था उसकी मौत की खबर सुनकर ग्रामीण भौचक्क रह गए है। बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीण व परिजन बच्चे का शव लेकर थाने पहुंच गए। बच्चे की बड़ी मा का आरोप है कि लापरवाही पूर्ण टीका लगाने से बच्चे की मौत हुई है। उसका कहना है कि जो टीका बच्चे को लगाया गया था। दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है

खण्डचिकितस्क अधिकारी मस्तुरी नंद राज कवर ने बताया कि टीकाकरण कई और बच्चों को भी टीका लगा इस बच्चे की मौत होने का कारण पीएम रिपॉर्ट आने के बाद पता चलेगा।