इजरायल और फिलिस्तीन आतंकवादी संगठन हमास (Hamas Group) के बीच 27 वें दिन भी भीषण जंग (Israel Hamas War) जारी है. इस युद्ध में चारों ओर मौत का मातम पसरा हुआ है. वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग (Kim Jong Un) उन ने फिलिस्तीन को अपना समर्थन दिया है. चल रहे भीषण संघर्ष के बीच किम जोंग उन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने दावा किया है कि किम मिडिल ईस्ट में आतंकवादियों समूह को हथियार बेचेंगे.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने अधिकारियों को इजरायल-हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनियों का समर्थन करने का आदेश दिया है और मिडिल ईस्ट में आतंकवादी समूहों को हथियार बेचने पर विचार कर सकते हैं.
अधिक हथियार बेचने की तैयारी
दक्षिण कोरियाई सांसदों ने एजेंसी द्वारा एक ब्रीफिंग में कहा कि उत्तर कोरिया, जो अपने परमाणु कार्यक्रम के कारण संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का सामना कर रहा है, ने अतीत में हमास को एंटी-टैंक रॉकेट लॉन्चर बेचे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने यह भी कहा कि गाजा में युद्ध के बीच उत्तर कोरिया अधिक हथियार निर्यात करने का प्रयास कर सकता है. कोरिया हेराल्ड के अनुसार, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक किम क्यू-ह्यून ने सांसदों को बताया कि माना जाता है कि किम जोंग उन ने युद्ध से लाभ उठाने के लिए फिलिस्तीन के लिए ‘व्यापक समर्थन’ का आह्वान किया था.
पहले भी आतंकियों को किम ने किया हथियार सप्लाई
यह घटनाक्रम हमास द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो के सबूतों के बाद आया है, जिसमें दिखाया गया है कि उसके लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अभूतपूर्व हमला करते समय संदिग्ध उत्तर कोरियाई हथियारों का इस्तेमाल किया था. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार हमास ने संभवतः उत्तर कोरियाई एफ-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था, जो कंधे से दागा जाने वाला एक हथियार है, जिसे लड़ाकू आमतौर पर बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं. एक अन्य वीडियो में पहले भी हमास के आतंकवादियों को संदिग्ध उत्तर कोरियाई बुल्से-निर्देशित एंटी-टैंक मिसाइलों का उपयोग करते हुए दिखाया गया था.