कौन बनेगा नगर मंडल अध्यक्ष, कयास जारी

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी में चल रही संगठन चुनाव की प्रक्रिया के चलते जहां अनूपपुर ग्रामीण मंडलों के अध्यक्ष की घोषणा की बाद अब लोगों की नजर इस बात पर लगी है कि अनूपपुर नगर मंडल अध्यक्ष कौन बनेगा ।इसको लेकर जहां भाजपा से जुड़े लोग अपने-अपने तरीके से गणित बता रहे हैं और आकलन कर रहे हैं अब देखना यह है कि आखिरकार नगर अध्यक्ष का सेहरा किसके सर सजता है।
नगर अध्यक्ष की दौड़ में एक तरफ जहां पुराने चेहरे शामिल है तो वहीं दूसरी तरफ नये युवा ऊर्जावान नेता भी अपनी-अपने स्तर पर अध्यक्ष बनने के लिए कवायद में लगे हैं भाजपा के विधायक हो या की मंत्री , अध्यक्ष पद के दावेदार सतत संपर्क बनाए हुए हैं अब देखना यह है कि बाजी कौन मारता है भाजपा से जुड़े लोग और कार्यकर्ता के बीच इस समय चर्चा केवल अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर है और इन्हीं चर्चाओं में यह लोग अपना अपना गणित और आकलन बता रहे हैं कुछ लोग जहां पुरानी लोगों के पक्ष में नजर आ रहे हैं तो कुछ का मानना है कि इस बार नगर अध्यक्ष की कमान किसी युवा नेता के हाथों में सौंपी जा सकती है वहीं कुछ लोग जातिगत समीकरण साधने की बात कर रहे तो कुछ लोग मंत्री और विधायक की पसंद को तवज्जो दे रहे हैं वहीं कुछ का कहना है कि अध्यक्ष कोई भी बने बनेगा आम सहमति से ही अभी है अलग बात है कि यह तस्वीर तो उसी दिन साफ होगी जब अध्यक्ष के नाम की अधिकृत घोषणा पार्टी के द्वारा की जाएगी लेकिन राजनीतिक गलियारों में नगर अध्यक्ष को लेकर सबका अपना अपना गणित और आकलन है। बहरहाल जिन नेताओं के नाम नगर मंडल के अध्यक्ष पर चर्चाओं में हैं उसमें भाजपा के जिला मंत्री वेद प्रकाश द्विवेदी ,अनूपपुर नगर मंडल के उपाध्यक्ष राजा तिवारी एवं पार्षद सुभाष पटेल के नाम शामिल हैं। पूर्व में हुए घोषित मंडल अध्यक्षों में अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत तीनों मंडल अध्यक्ष पिछड़े वर्ग के बताए जाते हैं और ऐसे में ऐसी भी चर्चा है कि अनारक्षित वर्ग से नगर मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया जा सकता है।