पालीगंज में किया आधार केंद्र संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र में कई जगहों पर चल रही आधार केंद्र के संचालको द्वारा जरूरतमंदों से एक हजार रुपये तक कि अवैध वसूली किये जाने की मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत पालीगंज एसडीओ व बीडीओ से सोमवार को किया गया है।
जानकारी के अनुसार पालीगंज स्थित अनुमंडल कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय व कई बैंकों में आधार केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। वही कुछ जगहों पर अवैध रूप से चोरी छिपे भी आधार केंद्र संचालित किया है रहा है। वही कई केंद्रों से जुड़े दलालों द्वारा नाम व जन्म तिथि सुधार कराने सहित नए आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 5 सौ से एक हजार रुपये तक अवैध रूप से मांग किया जा रहा है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पालीगंज स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में संचालित आधार केंद्र से कुछ दिनों पूर्व वायरल हुई है। जिसके बाद सोमवार को पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड अंतर्गत सिकन्दरपुर गांव के ग्रामीण राजीवकान्त कुमार व विकास कुमार ने पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह व बीडीओ संजीव कुमार से पालीगंज प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में चल रहे आधार केंद्र के संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत कर जांचोपरांत उन दोषी संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाई करने की मांग किया है। वही उन्होंने आवेदन के माध्यम से एसडीओ व बीडीओ को अवगत कराया कि सही कागजात रहने के बावजूद भी उसे गलत करार देकर संचालको द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जाता है। वही नए कागजात निर्माण के नाम पर और भी अधिक रुपये की मांग किया जाता है। इन्ही अवैध वसूली के कारण आधार केंद्रों पर हमेशा हंगामा होने की स्थिति बन जाती है। लेकिन आधार केंद्र संचालको व दलालों की बेरुखी के कारण ग्रामीण लाचार होकर अधिक पैसे देने को मजबूर हो जाते है।
इस सम्बंध में सम्पर्क करने पर पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूँ। वही एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बताया कि जांचोपरांत दोषी पाए जानेवाले संचालको के खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।