यैस वी कैन ने समाजसेवी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर बढाया मान सम्मान : गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद

 


हिसार (राजेश सलूजा) : समाजसेवी संस्था “यैस वुई कैन” के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में मानव सेवा संघ में आयोजित सम्मान समारोह में अपने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस समारोह  में चेयरमैन संजय बतरा, एसएम कुमार, सावी चौधरी, राजेश ग्रोवर, राजीव वधवा, स्वर्णलता काठपाल, प्रियंका काठपाल, मनमोहन जालवी, सुमन जालवी, निधि चावला, मीनाक्षी गाँधी, मोनिका कपूर, अंजू शर्मा एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद  महाराज के आशीर्वाद से अति विशिष्ट अतिथि हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी, मेयर रेनूबाला गुप्ता, पूर्व मंत्री शशिपाल मैहता, अशोक सुखीजा, बृज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि हिमांशू गौतम, स. गुरविंदर सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी, भारत भूषण कपूर, शिक्षाविंद स. मंतोषपाल सिंह और स्वामी प्रेम मूर्ति को अंगवस्त्र ओढाकर और स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित और स्वागत किया गया। इन  अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर समारोह  का शुभारंभ किया गया। संस्था और मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सेवा क्षेत्र, पत्रकारिता, पशु पर्यावरण प्रेमी, ज्योतिष विज्ञान, खेल जगत, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों सहित अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले वरिष्ठ नागरिकों राज नरायण बतरा, एस एम कुमार, डी एन अरोड़ा, बी आर गुलाटी, जे आर कालड़ा, संतोष अत्रेजा, एस डी अरोड़ा, बी डी अग्घी, डाॅ एस बी दीक्षित, लाजपत राय आर्य, रामपाल धीर, डाॅ कृष्ण अरोड़ा, पायल चौधरी, भूषण गोयल, एडवोकेट नरेन्द्र सुखन, एडवोकेट धर्मपाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सुभाष गुरेजा, प्रभा शर्मा, अशोक महेन्द्रु, श्याम अरोड़ा, निरूपमा सदर, महेश शर्मा सहित लगभग 125 वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि चेयरमैन संजय बतरा और टीम यैस वी कैन ने भारत की पुरातन संस्कृतिक संस्कारों के अंतर्गत सभी वर्गों के समाजसेवी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है और इससे समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रोत्साहित तो हुए ही है इसके साथ साथ और अधिक लोगों को भी बढ़ चढ़ कर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सामाजिक कार्यों में भी कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मेयर रेनूवाला गुप्ता, चेयरपर्सन निर्मल बैरागी, जियो गीता परिवार से श्याम बतरा, संजय बतरा, हरि किशन गुप्ता और अन्य अतिथियों ने भी सभी को शुभकामनाएँ दीं। यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि आप सब हमारे प्रेरणास्रोत हैं आप सबने यथाशक्ति निःस्वार्थ भाव से देशहित और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं। यैस वी कैन की ओर से डॉ स्वर्ण लता काठपाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें नर सेवा ही नारायण सेवा समझते हुए और अधिक जोश से मनुष्यता की  सेवा करने के लिए प्रेरित किया।