201 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर निकाली शोभायात्रा।



सात दिवसीय पश्री मदभागवत कथा की शुरुआत की गई।

समाज जागरण संवाददाता विनोद कुमार बेतिया, नरकटियागंज शहर के वार्ड संख्या 15 के मुखिया जी चौक स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से कलश लेकर महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं चीनी मिल घाट पहुंची। जहां पंडित विकास परासर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया। इसके बाद ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्तजन कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में कलश स्थापित कराया। कलश यात्रा में यजमान के रूप में पंडित सत्यनारायण शुक्ल एवं उनकी पत्नी रही इसमें 201 महिलाएं और कुंवारी कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुए। सात दिवसीय पश्री मदभागवत कथा की आज से शुरुआत की गई