हरीरामपुर में शानदार होली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य मेला का आयोजन किया गया

श्रोताओं ने सुमधुर गीतों का खूब आनंद लिया

राजेश तिवारी
अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील के विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज की ग्राम पंचायत हरीरामपुर में शानदार होली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। हरीरामपुर के ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत तिवारी की अध्यक्षता में हरीरामपुर होली महोत्सव एवं भव्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव की कला एवं संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए इस होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गंगाराम इंसान एंड पार्टी ने अपने बेहतरीन लोकगीतों एवं गानों से दर्शकों के बीच समां बांध दिया और मौजूद श्रोताओं ने सुमधुर गीतों का खूब आनंद उठाया।
रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम नौटंकी का आयोजन हुआ। जनपद अम्बेडकरनगर की मशहूर नौटंकी अवध संगीत पार्टी के कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर रातभर श्रोताओं को अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर रोकें रखा।विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। हरीरामपुर होली महोत्सव एवं भव्य मेले के सफल आयोजन के बाद ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत तिवारी ने सभी ग्राम पंचायत वासियों, क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष युवा समाजसेवी उमाकांत तिवारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को एक नया अवसर मिलता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश तिवारी, विनय तिवारी, विनोद तिवारी,कोटेदार धर्मचंद यादव,हरीश तिवारी,,संजय कुमार,रमेश मिश्रा, भूपेंद्र यादव,नागेंद्र मिश्र,मिश्रू, सर्वादीन मिश्रा,प्रदीप यादव, वीरेंद्र विश्वकर्मा,धर्मेंद्र वर्मा,घनश्याम तिवारी,रमेश पांडेय,अवनीश तिवारी, अभिषेक तिवारी इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।