हाईलाकान्दी जिले की विज्ञान शाखा की श्रेष्ठ छात्रा उर्मिमाला मिश्रा देबनाथ का भव्य स्वागत।

असम हाईलाकान्दी जिले मे दैनिक खबर समाचार पत्रिका की ओर से हाईलाकान्दी जिले की विज्ञान शाखा की श्रेष्ठ छात्रा उर्मिमाला मिश्रा देबनाथ का भव्य स्वागत। ———————— असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण : हैलाकांडी जिले की विज्ञान शाखा में सर्वश्रेष्ठ छात्र उर्मिमाला मिश्रा देबनाथ का बराक के प्रसिद्ध दैनिक खबर द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीशर की छात्रा उर्मिमाला मिश्रा देवनाथ के आवास पर जाकर फूलों का गुलदस्ता, डायरी और पेंसिल सेट देकर उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर एक संदेश में मानवाधिकार कल्याण संगठन के हैलाकांडी जिले के मुख्य मीडिया संयोजक और प्रख्यात पत्रकार सिप्रियन डायस ने कृति छात्री को जिले में विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ छात्र का स्थान लेने के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिले की मेधावी छात्रा उर्मिमाला मिश्रा देबनाथ ने कहा कि उनकी सफलता की सफलता प्रेरेंसे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रोफेसरों सहित उनके माता-पिता के सहयोग और खुद की मेहनत से मिली है. मेधावी छात्रा उर्मिमाला मिश्रा देबनाथ ने भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है। उर्मिमाला की इच्छा को उनके पिता खोकन देबनाथ, लक्ष्मीशर के एक प्रमुख व्यवसायी, और उनकी मां, हरकिशोर हाई स्कूल की शिक्षिका पूरबी मिश्रा देबनाथ ने सहज रूप से समर्थन दिया।