नारदीगंज,नवादा:-आगामी 11 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की तैयारी को लेकर शनिवार को नारदीगंज स्थित निजी कोचिंग सेंटर में बजरंग दल की बैठक हुई। अध्यक्षता बजरंग दल जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप ने की। बैठक में बाजार में निकाले जाने वाले शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया । वही नारदीगंज में बजरंग दल का अध्यक्ष निरंजन सिंह ,उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार उर्फ लड्डू सचिव धर्मेंद्र कुमार को संघ का दायित्व दिया गया। बताया गया कि नारदीगंज बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी है,वहां से शोभा यात्रा शुरू किया जाएगा और पूरा बाजार घुमाते हुए फिर ठाकुरबाड़ी के समीप ही शोभा यात्रा को समापन किया जाएगा ।इस बार की शोभायात्रा में सभी नवयुवक समेत अन्य लोगों को भी शामिल होना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित बजरंग दल के जिला सचिव कैलाश विश्वकर्मा ने प्रखंड से भारी संख्या में शोभायात्रा में भाग लेने की अपील की। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीति नंदन सिंह, टिंकू कुमार, शंकर कुमार, गोलू कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, यशपाल कुमार, रोशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।