ग्राम प्रधान ने सीओ अमेठी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा, एसएचओ ने कहा कि सीओ अमेठी ने मना किया है। मुकदमा पंजीकृत नहीं होगा



*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*

अमेठी : मामला अमेठी के भादर ब्लॉक के संग्रामपुर थाने के बौलहा ग्राम पंचायत का है। ग्राम प्रधान ने स्वीकृत कार्य योजना के अनुसार सियाराम के घर से तालाब तक नाली निर्माण के लिए मनरेगा मजदूरों के द्वारा खुदाई करवा रहे थे। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा 25 जून को जमीन की पैमाईश कर बताया गया कि यह जमीन बंजर और आबादी की है। पैमाईश के दौरान पुलिस के सिपाही भी मौजूद थे।
पीड़ित ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देते हुए लिखा है कि विपक्षीगण लालजी पुत्र सियाराम यादव, सियाराम यादव पुत्र राम अजोर यादव, नरेंद्र यादव, बलिराम यादव पुत्र राम अजोर यादव व जितेंद्र यादव पुत्र बलराम यादव निवासी ग्राम थाना संग्रामपुर ने पुलिस कर्मचारियों के सामने जातिसूचक शब्दों से गालियां देते हुए दो थप्पड़ मुझे मारा और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की सूचना थाने पर दी गई। जब वहां से अतिरिक्त पुलिस फोर्स आई तब जाकर विवाद शांत हुआ।
पीड़ित ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा है जब मैंने संग्रामपुर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया तो प्रभारी ने यह कहते हुए कोई कार्यवाही करने से मना कर दिया इस मामले में सीओ अमेठी मनोज कुमार यादव ने मुकदमा नहीं पंजीकृत किए जाने के लिए कहा है। इस मामले ग्राम प्रधान का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।