राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालप अमरहा में वीर बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन

शहडोल
विजय तिवारी। 26 दिसंबर 2024 को बीरबाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेला का आयोजन राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया बाल मेला के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारंभ में राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल एवं राजपूत मिडिल स्कूल के सभी छात्राओं को ग्रुप में सुंदरकांड का पाठ दिया गया था जिसमें, प्रत्येक ग्रुप को एक- एक दोहा और चौपाई का पाठ करने को दिया गया था। जो की सभी छात्राओं ने एक-एक दोहा का मंच पर श्री सुंदर काण्ड पाठ किया बच्चों ने कई तर्ज में अत्यंत रोचक ढंग से और वेशभूषा के साथ दोहा चौपाई प्रस्तुत किए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मोहन पाठक जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल सभा अध्यक्ष आर पी झारिया उपसंचालक कृषि शहडोल, विशिष्ट अतिथि रामेंद्र कुमार सिंह सहायक संचालक कृषि शहडोल, अभिमन सिंह जोधावत अध्यक्ष राजपूत शिक्षा समिति अमरहा माननीय अमोल सिंह सिसोदिया अध्यक्ष विराट क्षत्रिय महासभा सोहागपुर, ओंकार सिंह सेंगर उपाध्यक्ष, टीकाराम सिंह चौहान कोषाध्यक्ष , अजीत सिंह का स्वागत तिलक एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्राओं ने बैंड से स्वागत करते हुए अतिथि गणों को मंचासीन कराया । माता सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। तत्पश्चात चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मॉडल का निरीक्षण किया गया छात्रों के द्वारा लगाए गए स्टालों का भी आपने निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत की। लगभग 100 स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें चाट- फुल्की, समोसे, भजिया ,पास्ता ,इडली ढोकला, रबड़ी- गुलाब जामुन कचौड़ी, जलेबी, खिलौने,कपड़े का दुकान, किराना, चाय-कॉफी, आइसक्रीम, और भी प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। तदुपरांत अतिथियों द्वारा नवनिर्मित झूला, फिसल- पट्टी , शी- शा , आदि क्रीड़ाओ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों को मंचासीन कराया गया। मंच पर सभी अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया । छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना , स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उत्तम सिंह परमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रगति प्रतिवेदन समिति के सह सचिव सुरेंद्र सिंह डोंगरे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का
उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम रामेंद्र कुमार सिंह सहायक संचालक कृषि शहडोल के द्वारा कहा गया, कि राजपूत शिक्षा समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं जो कि ग्रामीण क्षेत्र में राजपूत हायर सेकेंडरी एवं महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम का संचालन कर रहे हैं शिक्षकों द्वारा बहुत अच्छा पेंटिंग बनवाया गया तथा आपके द्वारा पर्यावरण स्वदेशी- भगवान श्री राम पद्मिनी रानी के पेंटिंग को सराहा । विशिष्ट अतिथि तजिंदर सिंह बग्गा, अध्यक्ष श्री गुरु सिंह सिख सभा शहडोल के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादे के बलिदान का विस्तृत वर्णन किया एवं जोरावर सिंह उम्र 9 वर्ष फतेह सिंह उम्र 7 वर्ष की बलिदान की पूरी कहानी सुनाई। आपने बताया कि किस तरह हिंदू धर्म के रक्षा हेतु दोनों भाइयों को दीवार में चुनवा दिया गया था। दोनों का अमर बलिदानी आज भी पूरे हिंदुस्तान में गर्व के साथ याद किया जाता है। सिख सभा से उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पधार कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

विशिष्ट अतिथि अभिमन सिंह जोधावत जी अध्यक्ष राजपूत शिक्षा समिति के द्वारा कहा गया कि शिक्षकों के अथक प्रयास से कार्यक्रम संपन्न हो रहा है सुंदरकांड का पाठ बच्चों के द्वारा करना व धार्मिक ग्रंथो की जानकारी बच्चों को नई राह प्रशस्त करेगी। विशिष्ट अतिथि अमोल सिंह सिसोदिया अध्यक्ष विराट क्षत्रिय महासभा सोहागपुर के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्रों को बाल दिवस की बधाई! विद्यालय में रोजगार जनित शिक्षा होनी चाहिए पढ़ाई के साथ खेल को एवं छात्रों को रोजगार का प्रशिक्षण मिलना चाहिए मैं समिति से आग्रह करता हूं कि विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाए रोजगार मूलक विषय समाहित किया जाए ।
शिक्षामुख्य अतिथि डॉ. मोहन पाठक जी ने कहा कि वीरबाल दिवस बाल मेला का आयोजन राजपूत शिक्षा समिति एवं राजपूत एवं महाराणा प्रताप स्कूल द्वारा आयोजित बीरबाल दिवस मेला अत्यंत उपयुक्त एवं और आकर्षक है बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग एवं पर्यावरण कृषि से संबंधित प्रदर्शन उत्तम है मैं समिति एवं विद्यालय शिक्षकों को बधाई देता हूं, कि इतने सुंदर ढंग से इस बाल मेला में बच्चों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया गया। यह भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान की ओर अग्रसर होने का पुनर्जागरण है आपने आह्वान किया कि सभी समिति सदस्य को रामायण एवं महाभारत खुद पढ़ना चाहिए एवं अपने बच्चों को भी इसका ज्ञान कराना चाहिए। श्री रामचंद्र जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए इन ग्रंथो में हमें सुबह से शाम तक एवं जन्म से मृत्यु तक हमें कैसे आचार, व्यवहार,विचार करना है। ये रामचरितमानस के मूल मंत्र सत्यम शिवम सुंदरम से हम सभी को शिक्षा मिलती है ।

सभा अध्यक्ष आर पी झारिया उपसंचालक कृषि शहडोल के द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बोले कि बाल मेला में बच्चों ने बहुत अच्छी-अच्छी तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य कृषि आधारित प्रदर्शनी लगाई है बहुत ही प्रशंसनीय है ।
बच्चों के मेहनत से अच्छी शिक्षा के कारण बच्चों का रिजल्ट बहुत अच्छा आ रहा है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। आप विद्यालय में एग्रीकल्चर विषय भी समाहित करिए ताकि क्षेत्र के बच्चों को और किसानों को कृषि की शिक्षा प्राप्त कर लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में सत्र 2023- 24 में विद्यालय के नाम विद्यालय को गौरान्वित करने वाली छात्रा कला संकाय कि कुमारी जागृति सिंह तोमर जो कि जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया आपको जिला शिक्षा अधिकारी उपसंचालक महोदय एवं शिक्षा समिति के पदाधिकारी गण श्रीफल शॉल एवं नगद राशि से सम्मानित किया तदुपरांत सभी अतिथिगण को श्रीफल, शॉल एवं सुंदरकांड और श्री ओमेंद्र रतनू द्वारा लिखित किताब महाराणा प्रताप सहस्त्र वर्षों का धर्म युद्ध सप्रेम भेंट किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री अभयराज सिंह जोधावत के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सिंह सोलंकी शिक्षिका कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र सिंह तोमर एवं श्रीमती कंचन सिंह तोमर प्राचार्य महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के अथक प्रयास से कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही सभी शिक्षकों का मूल सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम में स्काउट गाइड के बच्चे एवं उनके टीम का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। वीर बाल बाल दिवस एवं बाल मेला के प्रभारी- श्रीमती ज्योति सिंह सोलंकी राजपूत हाई सेकेंडरी स्कूल अमरहा श्रीमती ज्योति सिंह सोलंकी (शिक्षक) महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, कुमारी रानू सिंह राजपूत मिडिल स्कूल अमरहाका योगदान सार्थक रहा।

Leave a Reply