दिल्ली मे चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद लोगों मे भारी आक्रोश।।

दिल्ली: दिल्ली के पांडव नगर मे एक चार साल की बच्ची के साथ मे एक 34 साल के आदमी के द्वारा दुष्कर्म करने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गया। आस-पास के लोगों मे इस घटना को लेकर भारी आक्रोष है और वह 38 वर्षीय आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारी संख्या मे पहुँचे लोगों ने नारेबाजी किया ।

मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता का कहना है, “अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि लड़की की तबीयत गंभीर है लेकिन यह सच नहीं है, उसकी हालत सामान्य है। सभी कानूनी कार्यवाही चल रही है, मेडिकल हो चुका है और वह काउंसलर से अच्छे से बात कर रही है।” .मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे गलत जानकारी में न आएं जो कुछ लोगों द्वारा किसी भी इरादे से फैलाई जा रही है।”

दिल्ली ईस्टर्न रेंज के एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी का कहना है, ”मंडावली थाने में कल शिकायत मिली थी कि 4 साल की बच्ची के साथ 34 साल के आदमी ने उसी जगह पर रेप किया है, जहां वह ट्यूशन पढ़ने जाती थी।

एक तरफ देश के राजधानी दिल्ली मे एक 34 वर्षीय आदमी ने 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है जिसकों लेकर आस-पास के लोगों मे आक्रोश है और लोग जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उचित सजा कि मांग कर रहे है। वही पुलिस बता रही है कि बच्ची का हालत बिल्कुल ठीक है और उसकी मेडिकल कराने के बाद काउण्सलर से ठीक से बात कर रही है। तो वही दूसरी तरफ अपने आप को जन सेवक और आम आदमी कहने वाले राजनीतिक पार्टियों के लोग अपने नेता के रिहाई को लेकर धरना प्रदर्शन करने मे लगे है उसको आम आदमी से तो कोई दरकार है नही।

दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा नेता भी अरविन्द केजरीवाल से इस्तीफा की मांग करते हुए धरना दे रहे है। दिल्ली चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल का कहना है, “कानून सबके लिए बराबर है। उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) नौ बार समन किया गया…उन पर लगे आरोपों के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए…”

अब सवाल उठता है कि राजनीतिक पार्टी जिनकों उन बच्ची और उसके परिजनों के साथ होनी चाहिए वही लोग एक दूसरे पर छिटाकशी और राजनीतिक रोटी सेकने मे लगे है।

एक तरफ आम जनता जहाँ दिल्ली पुलिस के स्टेटमेंट को लेकर नाराजगी जता रहे है आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे वही दूसरी तरफ जनता से तन्ख्वाह लेने वाली राजनीतिक पार्टियों को बिल्कुल दोष मुक्त कर दिया है।

दिल्ली: डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता का कहना है, “अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि लड़की की तबीयत गंभीर है लेकिन यह सच नहीं है, उसकी हालत सामान्य है। सभी कानूनी कार्यवाही चल रही है, मेडिकल हो चुका है और वह काउंसलर से अच्छे से बात कर रही है।” .मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे गलत जानकारी में न आएं जो कुछ लोगों द्वारा किसी भी इरादे से फैलाई जा रही है।”