क्षेत्र का दबंग अपराधी धमकी देकर बंगाली डाक्टर से कर रहा रुपयों की मांग

जान माल की सुरक्षा हेतु थाने में किया लिखित शिकायत फिर भी नही हुई कार्यवाही
समाज जागरण
मानपुर ।विधानभा मुख्यालय क्षेत्र में इन दिनो अवैध रेत कारोबारियों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है जिनके द्वारा खुलेआम जंगल सीमा क्षेत्र के नदी नालों से बेहिचक रेत का अवैध तरीके से उत्खनन कर महंगे दामों में परिवहन कराया जा रहा है और उसी अनर्गल कार्य से मिल रहे अच्छा खासा रुपयों के दम पर क्षेत्र में गुंडा गर्दी कायम किया जा रहा है ऐसा भी नहीं है की सासन प्रशासन को इन क्षेत्रीय गुंडों के द्वारा किए जा रहे अनर्गल कार्य की जानकारी न हो बल्कि सब कुछ जानते हुए भी कार्यवाही न करना कहीं न कहीं इन जिम्मेदारों के कार्यशैली पर संदेह पैदा करता है मिली जानकारी अनुसार मानपुर मुख्यालय क्षेत्र में इकलौता दांत का बंगाली डाक्टर जो लोगों की सेवा कर अपना वा अपने परिवार का भरण पोषण करता है जिसे कथित अवैध रेत माफिया द्वारा बेवजह धमकी देकर अवैध तरीके से रुपयों की मांग कर परेशान किया जा रहा है संबंधित अपराधी प्रवत्ति के व्यक्ति के द्वारा लगातार दी जा रही खुलेआम धमकी से परेशान होकर बंगाली डाक्टर मानपुर थाना में एक लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग किया है जिसके बाद भी तथा कथित की पहुंच वा पकड़ के आगे कार्यवाही न कर पाने में सासन प्रशासन मजबूर है मिली जानकारी अनुसार मानपुर निवासी तपन मलिक नामक बंगाली डाक्टर ने मानपुर थाना पहुंच एक लिखित शिकायत देते हुए बताया की क्षेत्र का नामी उपाध्याय नमक व्यक्ति द्वारा मुझे वा मेरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देते हुए बीस हजार रुपए ऐंठ लिया गया है जिसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो अब वह एक हजार रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मांग रहा है उक्त तथा कथित व्यक्ति द्वारा मेरे दुकान में आ कर कई बार गाली गलौज कर चुका है और कहता है की पैसा दो नही तो तुम्हारे घर आ कर तुम्हारे बीबी बच्चों के सामने तुम्हे मार दूंगा इतना ही नही वह कहता है की तुम्हारे बच्चों को भी गायब कर दूंगा तुम मेरा कुछ नही उखाड़ पाओगे लगातार मिल रही धमकी से भयभीत होकर पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत मानपुर थाना में देकर कार्यवाही की मांग किया है जिसमे वह यह भी उल्लेख किया है की अपराधी की प्रताड़ना से हमारा पूरा परिवार परेशान हैं ऐसा लगता है की हम बीबी बच्चों समेत फांसी के फंदे में झूल जाएं लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी उक्त अपराधी प्रवत्ति के दबंग व्यक्ति पर किसी भी प्रकार से कार्यवाही न होना समझ के परे है वहीं मिली जानकारी अनुसार अपने आप को क्षेत्र का गुंडा बताने वाला तथा कथित व्यक्ति क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है जो अपनी दबंगई के चलते जंगल सीमा क्षेत्र के नदी नालों से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर परिवहन करना उसका मुख्य व्यवसाय है इतना ही नही कब किसके साथ मारपीट कर उसे लहू लुहान कर दे यह कोई नहीं जानता राह चलते लोगों के साथ लूटपाट करना उसके लिए आम बात हो चुकी है क्षेत्र में दहशत इतनी है की लोग इसके खिलाफ शिकायत तक करने से कतराते हैं क्यों की शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नही होती बल्कि उल्टा समझौता करने का दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की जाने लगती है तब समझ आता है की सब के सब मिले हुए हैं वहीं उक्त व्यक्ति के ऊपर दो बार जिला कलेक्टर न्यायालय में जिला बदर हेतु प्रकरण चल चुका है लेकिन तथाकथित पूंजी पति व्यक्ति अपने अवैध कमाई के दम पर बनाई गई पहचान को इस्तेमाल कर मामला रफा दफा करा लेता है जिस कारण उसकी पहुंच वा पकड़ को देखते हुए प्रशासन के जिम्मेदार भीं उक्त अपराधी प्रवत्ति के व्यक्ति के गिरेबान तक पहुंच पाने में भयभीत है जिस कारण उसके द्वारा खुलेआम किए जा रहे अपराध पर नियंत्रण नही लग पा रहा है और वह आए नित नए दिन क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपना एक गैंग तैयार कर रहा है पुलिस अधीक्षक महोदय से जना पेक्षा है की संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त तथाकथित अपने आप को क्षेत्र का गुंडा बताने वाला अपराधी प्रवत्ति के अवैध रेत कारोबारी के ऊपर कानूनी शिकंजा कसा जाए ताकि शांतिप्रिय क्षेत्र के माहौल को खराब होने से बचाया जा सके