पालीगंज के पुनपुन नदी में डूबने से हुई बच्ची की मौत

समाज जागरण सम्वाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ मंगलवार को अनुमंडल अंतर्गत सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के कनौरा गांव के पास पुनपुन नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिला के काको थाना अंतर्गत काको निवासी सन्तोष कुमार महतो के 13 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी कल्पा ओपी क्ष्रेत्र के महौदा गांव में अपनी नानी घर आई हुई थी। जहां एक सप्ताह पूर्व से बिजली विभाग के जेई के द्वारा ट्रांसफॉर्मर का जंफर हटवा दी गयी थी जिसके कारण गांव में बिजली गुल रह रही थी। वही बिजली नही रहने के कारण गांव में जन संकट उतपन्न हो गयी थी। इसी बीच मंगलवार की दोपहर कीचड़ व धुरखेलि खेलने के बाद पूजा अपनी सहेलियों व दो सहोदर बहनों के साथ स्नान करने सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के कनौरा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर गयी थी। जहां स्नान करने के दौरान वह नदी के गहरे पानी मे चली गयी। जिससे पूजा कुमारी की मौत नदी में डूबने से हो गयी। जिसकी सूचना फैलते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जबकि मौके पर पहुंचे परिजनों का हाल रो रोकर बुरा हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही सिंगोड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि पूजा की मम्मी व पापा निजी कम्पनी में काम करने के लिए तमिलनाडु में रहते है।
इस सम्बंध में सिंगोड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ओरिजनो को सौंप दिया गया है। वही पीड़ित के परिजनों द्वारा ल दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्यवाई किया जा रहा है।