मुख्य चिकित्सा,विधायक आदेश बना मजाक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग कब होगा बहाल

धनपुरी।सामुदायिक केंद्र धनपुरी बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य हो रहा है लेकिन कॉलोनी,वार्ड के लोगों के लिए अस्पताल पहुंच मार्ग जो वर्षों पुराना आम रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया। वार्ड के लोगों में आक्रोश व मार्ग खोले जाने की मांग की जा रही है।

मार्ग अवरुद्ध

बाउंड्रीवॉल के साथ बड़ा गेट लगाने की बजाय दो फिट का छोटा सा गेट गला दिया गया है जो पिछले तीन माह से कालरी की तरफ से आने जाने वाले आम मार्ग को अस्पताल प्रबंधन ने बंद कर दिया गया है। जबकि इस रास्ते से कालरी क्षेत्र के लगभग 10 वार्डो के लोग निवासरत है जहा मरीज सहित स्थानीय नागरिकों को शॉर्टकट यानी अस्पताल पहुंच मार्ग 1किलो मीटर अधिक दूरी तय करना पड़ता है।

प्रबंधन बना तानाशाह

इस रास्ते को बंद करने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर शहडोल विधायक जैतपुर, नगर पालिका अध्यक्ष, तहसीलदार बुढार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर पिछले तीन माह से चालू करने की मांग की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के तानाशाही रवैया से वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है**?

मांग हुआ बेअसर

ज्ञापन देने के बाद इतना ही हुआ कि जहां पहले 12 फीट चौड़ा मार्ग था वहां मात्र 2 फीट का गेट लगा दिया गया और उसपर भी ताला जड़ दिया गया है।यानि अब कालरी कालोनी कि ओर से हर आने वाले मरीजों को अब हॉस्पिटल आने जाने के लिए 1 किलोमीटर का अधिक सफर तैयकर मेंन गेट से ही प्रवेश करने के बाद ही आप हॉस्पिटल पहुंचेंगे,

इस संबंध में

ने कहा कि स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के मांग पर पुराना रास्ता चालू करने के लिए निर्देश दिया गया है अगर मार्ग बंद है तो मुझे सूचित करें डॉक्टर ए के लाल सीएमओ शहडोल।

इस संबंध में

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ने कहा कि यह आम रास्ता नहीं है इस मार्ग को किसी भी हाल में पुनः चालू नहीं किया जाएगा जिसे जहां शिकायत करना है करें मुझे फर्क नहीं पड़ता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन कारखुर।

इस संबंध में

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी के मार्ग बंद करने के संबंध में उन्होंने कहा कि सीएमओ डॉ ए के लाल को मैंने कह दिया है कि वह मार्ग चालू करना है वह आम रास्ता है जयसिंह मरावी विधायक जैतपुर।