अग्निकांड में मृत डॉक्टर दंपत्ति के श्रद्धांजलि के बाद हाजरा अस्पताल प्रारंभ

संपत्ति विवाद मनगढ़ंत कहानी, उच्च स्तरीय जांच कराएं सीएम , डॉ समीर हाजरा
(आर एन चौरसिया)
धनबाद, पिछले 28 जनवरी को हाजरा अस्पताल में हुए अग्निकांड के मृत डॉक्टर दंपत्ति व भांजा सोहम खमारू को डॉक्टर समीर हाजरा उनकी पत्नी के द्वारा 4 फरवरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इसके बाद पिछले कई दिनों से मरीजो के लिए बंद हाजरा अस्पताल को एक बार फिर से मरीजो के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। अब मरीज एक बार फिर से हाजरा अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे।वही आग लगी कांड को एक हादसा बताते हुए डॉक्टर समीर हाजरा ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया । उन्होंने कहा की सीएम हेमंत सोरेन इस अग्निकांड का उच्च स्तरीय जांच कराएं। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।उक्त जानकारी अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर समीर हाजरा ने अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता मे दी।

जानकारी देते हुए डॉ समीर हाजरा ने कहा कि अग्निकांड के बाद अस्पताल को पूर्ण तरीके से बंद कर दिया गया था। जिससे यहां भर्ती मरीजों व जांच वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अस्पताल है जहां प्रसूता महिलाओं को प्रति महीने जच्चे बच्चे की जांच करानी होती है।लेकिन अग्निकांड के बाद से अस्पताल बंद रहने से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए हमने इसको एक बार फिर से प्रारंभ करने का फैसला लिया है ताकि परेशानी झेल रहे मरीजों को उचित इलाज हो सके।


अगलगी कांड का उच्च स्तरीय जांच कराएं सीएम


अग्निकांड पर अपने आप को पाक साफ बताते हुए डॉ, समीर हाजरा ने सीएम हेमंत सोरेन से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर लगे तमाम आरोप बेबुनियाद है। हम दोनों भाइयों के बीच 50 – 50% की संपत्ति का बंटवारा हो चुका है।इसलिए संपत्ति का आरोप बेबुनियाद है। इस अग्निकांड के पीछे कोई साजिश नहीं है।
माता-पिता को खोने की बौखलाहट में बच्चों ने लगाया आरोप
डॉक्टर समीर हाजरा अपने भतीजा आयुष व भतीजी प्रेरणा के द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपो को उनकी बौखलाहट बताया है।उन्होंने कहा कि यह बच्चे हमारे परिवार के सदस्य हैं। अपने माता-पिता के मौत से आहत हुए बच्चों ने आरोप लगाया है लेकिन वह भी हमारे ही बच्चे हैं। इसलिए हम उनसे नाराज नहीं है।