जयनगर में डफाली हाशमी सम्मेलन का आयोजन


जयनगर नित्यानंद झा राजू 07 अगस्त
मधुबनी जिला के जयनगर के बलुआटोल गॉव के कोसी कालोनी परिसर में डफाली हाशमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मो. आशिफ अली हाशमी एवं मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष सह बेलही पश्चिमी पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहांगीर हाशमी ने किया। वक्ताओं ने कहा डफाली हाशमी जाति मुस्लिम समुदाय  दलित पिछङी जाति पसमांदा से आते हैं। आजादी के वर्षों बाद भी इस जाति के प्रति  किसी सरकार ने हाथ नहीं बढ़ाया। जिससे वर्षों बाद स्थिति जैसा का जैसा ही है। दफाली जाति की संख्या भारत के अन्य राज्यों के अलावे बिहार में अधिक संख्या में हैं, लेकिन अभी तक हमें उचित राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली है।
सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष अबू बकर हाशमी, शमशाद आलम हाशमी, मो. अजीमुल्लाह हाशमी, हाजी गुलचन, मकसूद आलम हाशमी, नसीम अहमद हाशमी, जहांगीर आलम मुन्ना, हसन फैजी, मो. गुलाब, मो. आलम मुखिया, मो. फरमान,मोहम्मद वकील,मोहम्मद लालू हाशमी समेत अन्य ने संबोधित किया। सम्मेलन में भारी संख्या में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ पङोसी राष्ट्र नेपाल के दफाली जाति के लोगों ने भाग लिया।