शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद शकील मलिक प्रदेश अध्यक्ष
माइनॉरिटी विंग की सहमति से प्रभारी अशोक कमांडो जी के संज्ञान उपरांत जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह के द्वारा कलीम हुसैन को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
आप को बता दें की कलीम हुसैन अन्ना हजारे मंच से जुड़े हुए थे और उन्होंने बताया की पार्टी की सेवा पहले भी की है और फिर एक बार मौका मिल रहा उन्होंने ये भी बताया की अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक ने उम्मीद जताई कि, कलीम हुसैन के नेतृत्व में,
ज़िला बिजनौर में,माइनॉरिटी विंग का मज़बूत संगठन खड़ा होगा व अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों व हितों की रक्षा, साथ ही पार्टी का संदेश घर घर तक पहुंचाने का काम मजबूती से करेगा।
आप को बता दें की कलीम हुसैन एक न्यूज चैनल के एडिटर हैं और एक न्यूज पेपर के संपादक हैं इतना ही नहीं मीडिया के साथ साथ एक समाज सेवी भी हैं वो समय समय पर अपनी टीम के साथ मिलकर कोरोना जैसी महामारी में कलीम हुसैन व उनकी टीम ने तमाम सराहनीय कार्य किए है कलीम हुसैन हमेशा निस्वार्थ गरीबो की मदद के लिए तैयार रहते है और जनता पर हो रहे अत्याचार के लिए हमेशा आवाज उठाते है कलीम हुसैन ने कहा वह अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और पार्टी कड़ी मेहनत और लगन के साथ बहुत आगे तक ले जाने का काम करेंगे यही कारण है कि जनता उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उनकी बात से सहमत होती है और उनके द्वारा लिए गए निर्णय का जनता पूरी तरीके से मान सम्मान करती है जिला अध्यक्ष बनने पर जनता ने कलीम हुसैन को बधाई दी और उनकी कामयाबी के लिए दुआएं की