जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में मस्तूरी ब्लॉक सबसे प्रथम स्थान पर।

समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। जिले में चल रहे दो दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में कोटा ब्लॉक में 5948 मस्तूरी ब्लॉक में 9153 तखतपुर ब्लॉक में 6477 बिल्हा में 5486 एवं बिलासपुर में 5165 लोगों को को.वैक्सीनेशन लगाया गया है जिसमें मस्तूरी ब्लाक सबसे अव्वल नंबर पर है। वैक्सीनेशन 21 अगस्त को लास्ट दिवस है,मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के 131 ग्राम पंचायतों में कोविड टीकाकरण महाअभियान दिनांक 20 एवं 21 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाना हैं, जिसमें 12-17 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय डोज एवं 18+ के लोगों को कोविड का बूस्टर (प्रिकॉशन) डोज लगाया जायेगा। टीकाकरण का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। प्रतिरक्षा प्रणाली (कोरोना से बचाव ) को अतिरिक्त ताकत देने के लिए बूस्टर डोज पर इस अभियान में विशेष ध्यान केन्द्रित हैं। यह महाभियान पूरे जिले के साथ ही साथ विकासखंड मस्तूरी में आयोजित किया गया,जिसमें विकासखंड मस्तूरी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में एवं नगर पंचायत मल्हार सहित लगभग 18600 लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

यह टीकाकरण आजादी के 75वीं सालगिरह के अवसर पर पूर्णतः निःशुल्क है, जो 30 सितम्बर 2022 तक लागू हैं। विकासखंड मस्तूरी के सभी नागरिको से विनम्र अपील भी किया जा रहा है कि महाभियान का लाभ उठाते हुये अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 का बूस्टर (प्रिकॉशन डोज लगवाने लोगों से अपील किया जा रहा है इसी संबंध में शुक्रवार को जनपद पंचायत मस्तूरी के सभाकक्ष में जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरें ने सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों को सभा कक्ष में बैठक लेकर निर्देशित किए थे। और आज महाअभियान के पहले दिन टीकाकरण का जायजा लेने ग्राम पंचायत दर्रीघाट, जयरामनगर,अकोला, हिर्री, मुड़पार खोरसी, टिकारी, मस्तूरी ग्राम पंचायतों का दौरा कर टीकाकरण महाअभियान का जायजा लिया।