बलूरी महारुद्र यज्ञ के पहले दिन ही शामिल हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता

निशांत तिवारी
दैनिक समाज जागरण
प्रखंड संवाददाता हंटरगंज,चतरा

हंटरगंज,झारखंड(21फरवरी2023) हंटरगंज प्रखंड के बलूरी मे आज से नौ दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा एवं महा रुद्र यज्ञ की शुरुआत हुई ये महारुद्र यज्ञ पूरे नौ दिनों तक चलेगा बताते चले की आज यज्ञ के पहले दिन ही अपने क्षेत्र के जन समूह के बिच नजर आये श्रम मंत्री महोदय श्री सत्यानंद भोक्ता वो जन समूह के साथ घूमते हुए गये जहा कलश पूजन और जल भरने का कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से हो रहा था और चारो तरफ पवित्र मंत्र गुंज रहे थे। खास बात ये है की मंत्री महोदय बुलेट पे बैठ कर बलूरी के युवाओ के साथ सेल्फी खिचवाई और बात चित की जिससे युवाओ के बिच एक अलग ही ऊर्जा देखने को मिला।