कटनी जिले में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ग्रामीण इलाके के छात्राओं को इंदौर कोटा भोपाल जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था जिससे कई बार अनेकों चुनौतियों का सामना युवाओ की मजबूरी बनी हुई थी,लेकिन भारत निर्माण कोचिंग बड़वारा क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है बड़वारा शासकीय महाविद्यालय में संचालित भारत निर्माण कोचिंग पर बड़ी संख्या पर युवा युवती प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत और लगन के साथ कर रहे है। मंगलवार को बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भारत निर्माण कोचिंग का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने छात्र छात्राओं से अध्ययन से संबंधित चर्चा की साथ ही कोचिंग में उम्मीद से ज्यादा छात्रों की उपस्थिति देखकर प्रसन्नता जाहिर की कोचिंग में और भी बेहतर व्यवस्था कराई जाने का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विधानसभा में शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने का प्रयास निरंतर जारी है जिसका भारत निर्माण कोचिंग उदारहण,और मुझे पूरा विश्वास है कि इस कोचिंग के माध्यम से आने वाले समय में क्षेत्रीय युवाओं को बड़ी सफलता हासिल होगी।
भारत निर्माण कोचिंग में अध्यनरत छात्र लविश जयसवाल ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व जिला कलेक्टर अवि प्रसाद के अथक प्रयासों से आज हम जैसे मध्यम और गरीब वर्ग के अनेकों छात्रों को बड़े शहरों जैसी तैयारी की सुविधा भारत निर्माण कोचिंग में मिली है।