डीलर द्वारा कम अनाज देने की शिकायत पर उप प्रमुख ने लाभुकों से पूछा तो कम अनाज एवं अधिक पैसा लेने की बात कही

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/बांका

फुल्लीडुमर प्रखंड में डीलरों द्वारा कम अनाज देने एवं अधिक कीमत लेने की बार-बार मिल रही शिकायत पर उप प्रमुख बेनी शंकर यादव राता जन वितरण प्रणाली के लाभुकों से पूछताछ करने पहुंचे| पूछताछ के क्रम में कई लाभुकों ने उपप्रमुख से आपबीती बताते हुए बताया कि राता के डीलर पूरण मंडल प्रति माह 3 से 4 केजी अनाज कम देता है एवं अधिक पैसा लेता है| वही इस संबंध में उप प्रमुख बेनी शंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस लाभुक के राशन कार्ड में 7 व्यक्ति का नाम है उस लाभुक को डीलर 47kg अनाज देता है जबकि घर में लाभुक जब उस अनाज का वजन करते हैं तो 3 से 4 केजी अनाज वजन में कम होता है |वहीं डीलर द्वारा कम अनाज दिए जाने को लेकर उपप्रमुख श्री यादव ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फुल्लीडुमर नवीन कुमार से बात कर डीलर द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की| आगे उपप्रमुख श्री यादव ने यह भी कहा कि इस संबंध में वो प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर यह मुद्दा पंचायत समिति की सामान्य बैठक में उठाएंगे|