पामगढ़ क्षेत्र में पक्षियों के लिये युवा कार्यकर्ता प्रभात कर रहे जल पात्र की व्यवस्था



दैनिक समाज जागरण सीता टंडन

पामगढ़। गर्मी कम होने का नाम ही नही ले रहा है लगातार दिन प्रतिदिन गर्मी और धुप बढ़ते जा रहा है जिससे आम मनुष्य घर से निकलना मुश्किल है तो बेजुबान पक्षी और जानवर कैसे बोल पायेगे अगर इनको भूख और प्यास लगेगा तो इन सभी को ध्यान मे रखतें हुये आज एक छोटा सा प्रयास किया गया आज मै अपने घर के छत से ही शुरूवात किया बेजुबान पक्षी के लिए अपने घर के छत से उनके पानी की व्यवस्था का शुरूवात किया फिर सभी अपने साथियों के घर के छत मे रखा गया फिर घर के छत के बाद पेड़ पौधों के ऊपर पक्षियो के लिए पानी रखा रखा गया है ताकि गर्मी मे कोई भी मनुष्य या पशु पक्षी प्यासा ना रहे आज के कार्य में मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार, दीपेन्द्र मिश्रा, मनीष राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।