ग्रामचौपाल मे सभी ग्रामवासियो की भागीदारी जरूरी: बद्रीप्रसाद वर्मा

*गोकुलपुर तथा गड़वा मे ग्रामचौपाल संपन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत गोकुलपुर तथा गड़वाँ मे ग्राम चौपाल आयोजित हुआ ।
अध्यक्षता कर रहे बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने चौपाल मे उपस्थित ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामचौपाल आयोजन मे सभी ग्रामवासियो की भागीदारी जरूरी है। ताकि समस्याओं का समाधान जल्द हो जाये।
गोकुलपुर ग्राम पंचायत मे चौपाल की अध्यक्षता करते हुए एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ ने कहा कि जनता की शिकायतो और समस्याओ का मौके पर निस्तारण हुए बगैर ग्रामचौपाल की मूल उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता।
बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद तथा एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़ ने सेक्रेटरी रवि सिंह के माध्यम से जनशिकायतो को पंजिका मे दर्ज कराया।
चौपाल मे पशु चिकित्साधिकारी डा0 आशीष वर्मा, सेक्रेटरी रवि सिंह, बोरिंग टेक्नीशियन अंजनी श्रीवास्तव तथा अमितेश श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमुदाय को शासन की कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी।
चौपाल मे खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ ,एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय , एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय , एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह,प्राविधिक सहायक कृषि के के मौर्य समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।