दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 8 फरवरी 2024 गुरुवार को नवीनगर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे द्वारा किया गया।बैठक मैं उपस्थित नबीनगर के पुलिस इंस्पेक्टर विमल कुमार ने कहा की पूजा के अवसर पर मूर्ति स्थापित करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए नियमानुसार प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।वही बैठक मे उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने शांति समिति के सदस्यों के साथ सभी से अपील किया कि पूजा एवम अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने मे सभी लोग प्रशासन को सहयोग करें। वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा की विद्यालयों एवम कोचिंग संस्थानों में पूजा और अन्य कार्यक्रम की सारी जवाबदेही विद्यालय प्रधान और कोचिंग संचालकों की होगी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बैठक के दौरान कहा कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्ती बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी।वही थानाध्यक्ष ने लोगो से अपील किया कि किसी भी तरह के अफवाह से बचें और गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना पुलिस को अवश्य दे। थानाध्यक्ष ने कहा की पूजा और जुलूस के दौरान डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ।वही बैठक मे उपस्थित लोगो ने प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाने में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।मौके पर एस आई राजू कुमार,जदयू नेता सूर्यबंस सिंह, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, कांग्रेस के संतन सिंह, जिला पार्षद हरिराम,राजद के प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव,सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह, उमेश कुमार सिंह, छेदी प्रसाद कंस्याकार,कामता प्रसाद, रामजीत शर्मा,उदय गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे