समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ राजद सुप्रीमो लालू यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं। लालू यादव इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में जाकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज लालू यादव पटना से सासाराम के लिए रवाना हुए हैं। लालू यादव सासाराम में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस दौरान वह अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दे सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव पटना से सासाराम के लिए रवाना हो गए हैं। सासाराम के रोहतास में पासी समाज का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
लालू यादव इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि लालू यादव इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।रोहतास में पासी समाज के द्वारा एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पासी समाज के लोग शामिल होंगे। वहीं पासी समाज ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी कार्यक्रम शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसके बाद लालू आज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। लालू पासी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा तो लेंगे ही साथ ही वो कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।मालूम हो कि अमित शाह ने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इस पर पलटवार करते हुए लालू यादव ने कहा था कि, अमित शाह पागल हो गए हैं। वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से घृणा करते हैं। मैंने देखा है..सुना। हम उनके पागलपन को खंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर महान थे हैं…भगवान हैं। गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद अब वह पासी समाज के बीच जा रहे हैं।
- *बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मनाया 19 वां वर्षगांठ**दिवंगत शिक्षक नेता राकेश कुंदन की मनाई गई पहली पुण्यतिथि* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में पूरे बिहार की भांति लखीसराय जिले में भी संघ का 19वां वर्षगांठ संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया!जिसमें सैकड़ो नियोजित शिक्षक शामिल हुए!वर्षगांठ के उपरांत संघ के…
- योग और व्यायाम भारतीय संस्कृति का पौराणिक हिस्सा: श्रीचंद शर्मादिल्ली – एनसीआर के सबसे बड़े जिम में जुटीं सियासी और फिटनेस जगत की बड़ी हस्तियां गाजियाबाद।योग और व्यायाम का भारतीय संस्कृति में पौराणिक महत्व है। सनातन काल से ही हमारे ऋषि मुनि योग साधना से शरीर को स्वस्थ रखते थे। स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिक की पहचान है और स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ समाज…
- पटना पुलिस ने पालीगंज से किया अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधीयों को गिरफ्तारएक देशी कट्टा, चार कारतूस तथा घर की दीवार तोड़ने का औजार बरामद समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के पालीगंज थाना अंतर्गत भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास से पुलिस ने सोमवार की शाम वाहन जांच के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से…
- “लाईफ सेवियर फाउंडेशन के बैनर तले सैफगंज में रक्तदान और नेत्र जांच शिविर का आयोजन, तीन दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान”फाउंडेशन ने गाँव में बढ़ाया जागरूकता का संदेश, युवाओं और महिलाओं ने निभाई सक्रिय भागीदारी 100 से अधिक लोगों ने लिया निःशुल्क नेत्र परीक्षण का लाभ फारबिसगंज । फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सैफगंज के प्रांगण में लाईफ सेवियर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन…
- “प्रिंसिपल डॉ. जवाहर पासवान की मेहनत और कुशल नेतृत्व से परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न”“सीबीसीएस 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 757 परीक्षार्थियों ने किया भाग, 15 रहे अनुपस्थित” मुरलीगंज । भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अंगीभूत महाविद्यालय के पी कॉलेज मुरलीगंज में सीबीसीएस 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के पांचवे दिन भी बिना किसी गड़बड़ी और कदाचार के शांतिपूर्ण माहौल में आयोजन हुआ। इस परीक्षा…