जनशक्ति परिसर एवं केदार भवन में रविवार को भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान : फैक्टनेब

पटना ।

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत आज रविवार को जनशक्ति परिसर और केदार भवन में हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। यह अभियान संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के लिए परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान के बदले वेतन संरचना निर्धारित करने और प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग के समर्थन में चलाया जा रहा है।

अभियान के नेतृत्व में फैक्टनेब के मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने कहा कि इस अभियान में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार, अखिल भारतीय प्रोग्रेसिव फोरम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल राजिम वाले, किसान नेता रविंद्र कुमार राय, बिजली मजदूर नेता डी. पी. यादव, शिक्षाविद अनिल कुमार राय, वरिष्ठ पत्रकार सुमन्त एवं जितेन्द्र कुमार, अधिवक्ता प्रिया कुमारी, प्राथमिक शिक्षक नेता डॉ. भोला पासवान, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अशोक प्रसाद सिंह, अमरनाथ, पुष्पेन्द्र कुमार, जे.एन.यू. से सेवानिवृत्त शिक्षक एस.एन. मालाकार, पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक नेता डॉ. सुधीर कुमार, अक्षय कुमार, गौरव किशन, केदार दास श्रम एवं समाज शोध संस्थान के सचिव बच्चू प्रसाद सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए और उन्होंने इस मांग का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए।

इस अभियान में फैक्टनेब के सचिव प्रो. श्रवण कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सुमन्त कुमार सिन्हा, डॉ. मणिन्द्र कुमार आदि भी उपस्थित रहे।