*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*
*कानपुर।* नसीम ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8629 मतों से हराया। कुल 132973 मत पड़े जिसमें नसीम को 69666 मत और सुरेश अवस्थी को 61037 मत हासिल हुए। वहीं तीसरे स्थान पर वीरेंद्र कुमार को 1409, अशोक पासवान को 266, कृष्ण कुमार यादव को 113 तथा 482 लोगो ने नोटा का बटन दबाया।
