समन्वित सहयोग के आधार पर ही टीबी मुक्त पंचायत सम्भव है: डॉ0 सन्तोष कुमार

सीएचओआशा,आंगनबाड़ी ,प्रधान से लें पूरा सहयोग। समाज जागरण अनिल कुमार हरहुआ वाराणसी।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार की अध्यक्षता में टीवी मुक्त पंचायत के संबंध मे प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने कहा कि समन्वित सहयोग के आधार पर ही टीबी मुक्त पंचायत सम्भव है। सीएचओ सीधे प्रधान ,आशा ,आंगनबाड़ी ,समूह से जुड़ी जागरूक महिलाओं का सहयोग लेकर जानकारी हासिल करें और मरीज की जाँच कर उनका निदान करें।
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम ने 2025 मे भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। पीएम के संकल्प को पूरा करने मे सीएचओ अपना पूर्ण सहयोग दें।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता ने टीबी के लक्षण, जाँच , उपचार तथा निक्षय पोषण योजना के बारे मे बताया जिसमे टीबी के मरीजो को ईलाज हेतु एक हजार रूपए महीना डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है।
बीपीएम बसंत लाल श्रीवास्तव वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक मुन्नालाल जायसवार ,टीबी एच वी विवेक चौरसिया ने अवगत कराया कि प्रति हजार की आबादी मे कम से कम 30 संभावित रोगियो के बलगम की जाँच हो,प्रति एक हजार की आबादी मे शून्य या एक से कम व्यक्ति का ईलाज चला हो तथा सभी उपचारित मरीजो का कम से कम 85 प्रतिशत का सफलता पूर्वक ईलाज पूरा हुआ हो , सभी उपचारित मरीजो को निक्षय पोषण योजना (1000 प्रतिमाह)का लाभ दिया गया हो और सभी उपचारित मरीजो को शतप्रतिशत न्यूट्रिशन सपोर्ट का लाभ दिया गया हो जानकारी करें।
बैठक में प्रमुख रूप से सीएचओ शालिनी सिंह,अर्चना गुप्ता,सुमन राजभर , स्वागत पटेल, गौतम चंद ,आशीष भारद्वाज सहित 26 सीएचओ शामिल रहे।
प्रशिक्षण मे सहयोग एआरओ श्रीनाथ यादव ,चीफ फार्मासिस्ट आई. ए. सिद्दीकी , फार्मासिस्ट राकेश कुमार,कार्यालय सहायक पंकज सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply