तारा नाला एनएच को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर,ग्रामीण हो रही है परेशानी

धीरज शर्मा ब्यूरो चीफ हजारीबाग दैनिक समाज जागरण

हजारीबाग बिष्णुगढ़ : (झारखंड) बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत तारा नाला से चलानिया एनएच को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क का उपरी हिस्सा पूरी तरह से उखड़ गया है। रास्ते में बड़े-बड़े बोल्डर निकलने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। सड़क की स्थिति बदहाल स्थिति में है|दोपहिया वाहन से गुजरना तो जोखिम से भरा है ही, पैदल चलना भी दुर्भर हो गया है। बताते चलें कि इस सड़क का निर्माण करीब 15 वर्ष पूर्व कराया गया था।सड़क बनने के बाद से ही टूटने लगी थी। वर्तमान समय में सड़क की हालत काफी बदतर हो गई है। रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं,जिसमे जलजमाव एवं जर्जर हो जाने से आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बताते चलें कि तीन चार गांव के ग्रामीण इसी सड़क से आवागमन करते हैं,जो लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं|आपको बता दें कि विष्णुगढ़ बगोदर एनएच सड़क मार्ग के विष्णुगढ़ सतगढ़वा पुल के आसपास किसी प्रकार की दुर्घटना या रोड जाम लगने पर यही सड़क एनएच से मिलाती है। यहां के ग्रामीण इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं|