🔴 लगातार तीन दिनों से जारी मूसलाधार वर्षा और हवा के तेज झोंके से नगरवासी परेशान ।
दैनिक समाज जागरण संवाददाता, ठाकुरगंज (किशनगंज) :-
लगातार तीन दिनों से जारी मूसलाधार वर्षा और हवा के तेज झोंके के कहर से नगर पंचायत ठाकुरगंज भी अछूता नहीं रहा।
रविवार के सुबह लगभाग साढ़े आठ बजे एक विशाल पेड़ वार्ड संख्या 12 के निवासी श्री राम लोचन कामती व उनके परिवारों के टिन से बने घरों पर गिर गया। आस-पास के पड़ोसियों ने इस आपदा से प्रभावित परिवारों के सदस्यों को घरों से सुरक्षित निकाल-बाहर किया। इस कार्य में समाज सेवी -सह- अधिवक्ता श्री कौशल किशोर यादव और भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा सलाहकार श्री अमित राज यादव की महती भूमिका रही।
घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होते हीं वार्ड 12 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री राजीव झा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से सभी स्थानीय आला अधिकारियों व जिला प्रशासन को मोबाइल पर जानकारी देते हुए अग्रेतर मदद की गुहार लगाया।
लगभग 01 घण्टे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद अंचल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। इसी दौरान मौके पर श्री कृष्ण सिंह, मुख्य पार्षद पहुंचे तथा वहां मौजूद वार्डवासियों को जानकारी दी कि सभी आवश्यक मदद करने हेतु प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निकल चुका है ।
वार्डवासियों ने बताया कि अंचल अधिकारी, ठाकुरगंज की मोबाइल की घण्टियां बजती रही। किन्तु उनके तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
वही दूसरी तरफ इस मूसलाधार वर्षा के कारण हरगौरी मंदिर के उत्तरी भाग होकर गुजरने वाली मार्ग के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में हो रहे कटाव और बदहाली की ओर भी ध्यान आकृष्ट करते हुए वार्ड वासियों ने बताया कि उक्त स्थल पर अबतक स्थानीय समाज के लोगों द्वारा ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाती रही है, किन्तु अबतक सरकारी पहल का इंतजार ही हो रहा है।