हिसार। (राजेश सलूजा) प्रदेशवासी महंगाई की मार से जूझ रहे हैं। प्रदेशवासी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने समेत अन्य चीजों को सस्ता करने की मांग कर रहे हैं, मगर सरकार महंगाई कम करने की बजाय शराब सस्ती कर सरकार ने अपनी प्राथमिकता बता दी है।
यह बात आज आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने एक बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से शराब को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इससे पहले शराब पीने की कानूनन उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी थी। सरकार के इन कदमों से साफ़ है कि वह प्रदेश में नशाखोरी को बढ़ावा देना चाहती है। जिस उम्र में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए, उसमें भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार उन्हें शराब की बोतल थमाना चाहती है। प्रदेश के युवाओं को आज उच्च शिक्षा या फिर रोजगार की जरूरत है, जिसका इंतजाम करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।
युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में पहले स्थान पर है और प्रदेश का हर तीसरा ग्रेजुएट बेरोजगार घूम रहा है। प्रदेश में महंगाई भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। लगातार पेपर लीक व नौकरियां बेचने के मामले परिश्रमी व मेहनती युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने पर पानी फेर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीयत व नीति से साफ है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय नशे में चूर करना चाहती है, ताकि वे अपने हक के लिए आवाज न उठा सकें।
