अस्पताल में गर्भवतियों को नहीं मिल रही आयरन और कैल्शियम की गोलियां.



दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़: जिले के सिविल अस्पताल सोनाजोड़ी में एक बार फिर दवाओं का टोटा हो गया है। सरकारी अस्पताल में आयरन कैल्शियम की दवा नहीं होने के कारण मरीजों मुख्य रूप से गर्भवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन दवाइयों का स्टाक एक माह पहले खत्म हो चुका है। इसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की दवाई निजी केमिस्ट की दुकान से खरीदनी पड़ रही है।
गुरुवार को सोनाजोरी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दांत के विशेषज्ञ के कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आई। आयरन और कैल्शियम दवा न मिलने के कारण महिलाएं परेशान रही। इस दौरान अस्पताल में इलाज कराने आई महिलाओं ने बताया कि वह हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचीं थीं ऐसे में डॉक्टर ने कैल्शियम-आयरन विटामिन डी के साथ कुछ अन्य दवाएं लिखी, लेकिन आयरन व कैल्शियम का दवा काउंटर से नहीं मिली। साथ ही काउंटर पर बैठे दवाई वितरण कर्मी ने महीनों से कैल्शियम-आयरन की दवा न होने की पुष्टि की। वही इस बारे में सीएस ने मंटू टेकरीवाल ने बताया कि दवाई स्टेट में उपलब्ध नहीं है। स्टेट से जब दवा भेजा जाएगा तभी मरीजों को कैल्शियम और आयरन की दवा मुहैया करा सकेंगे।