Big Breaking: बबराला प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान से सफेद रसगुल्ले खाने से बच्चे की हालत बिगड़ी अस्पताल में कराया भर्ती फूड प्वाइजन की आशंका।

दैनिक समाज जागरण विजेंद्र सिंह बबराला



तहसील गुन्नौर क्षेत्र की नगर पंचायत बबराला के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान से गांव तीपेड़ा प्रधान पति योगेंद्र यादव बच्चों के लिए बुधवार की शाम को सफेद रसगुल्ले लेकर गए थे तभी रात्रि समय लगभग 9:00 बजे रसगुल्ले का थोड़ा सा टुकड़ा खाने से ही बच्चे को उल्टियां शुरू हो गई निजी डॉक्टर के यहां बच्चे को दिखाया गया तो डॉक्टर ने बाहर ले जाने की सलाह दी वहीं परिजनों ने बताया कि बच्चे को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है योगेंद्र यादव की शिकायत पर बृहस्पतिवार की शाम गुन्नौर उप जिला अधिकारी रामकेश सिंह धामा ने प्रतिष्ठान पर चेकिंग कर रसगुल्ले के सैंपल सील करा दिए हैं एसडीएम की कार्रवाई के बाद मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है वही गुन्नौर के उप जिलाधिकारी राम के सिंह धामा ने बताया की शिकायत मिली है सफेद रसगुल्ले खाने से बच्चे की हालत बिगड़ी है उसी शिकायत पर जांच पड़ताल के लिए रसगुल्ले सील कर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखवा दिए गए हैं शुक्रवार को फूड इंस्पेक्टर द्वारा जांच के लिए लाइव भिजवाए जाएंगे अगर कोई कमी पाई जाती है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी कथा बबराला अन्य दुकानों पर भी छापेमारी होगी।