ब्यूरो चीफ लखीसराय से अनुराग आनंद की रिपोर्ट ✍️
(लखीसराय)सूर्यगढा़:- यह ऐसी शख्सियत की दास्तां है। जो महज 16 वर्ष की अवस्था में ना सिर्फ नौवीं बयो से पढ़ रही है,बल्कि गरीब मासूम बच्चों को पढ़ा भी रही है। एक मासूम बच्चे को अपने माता-पिता के साथ ईंट ढोते हुए देखकर उसका हृदय पसीज गया। और उन्हें लगा कि यह तो बच्चा बचपन छीनना हुआ। सूर्यगढा़ नगर परिषद क्षेत्र के चकमसकन ग्राम वासी श्रीमती लवली कुमारी और श्री प्रवेश कुमार की पुत्री सानिया कुमारी की परवरिश ननिहाल सूर्यगढा़ बाजार में हुई। नहीं पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढा़ में पढ़ाई की और 84 प्रतिशत अंकों के हाथ मैट्रिक परीक्षा पास कर फिलहाल ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रही है बायो मनपसंद विषय होने के कारण उन्हें मैथ के स्थान पर वायु विषय का चयन किया।
दरअसल यह मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है। इस विषयों में वह कहती है वे सफल डॉक्टर बनकर उन गरीब बीमार बच्चों बूढ़ों का इलाज करेगी जो इलाज के अभाव में या तो दम तोड़ देते हैं या फिर बेड पर तड़पते रहते हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में उनकी अभी रुचि रही है उन्होंने अपने दादी यहां और ननिहाल दोनों जगहों पर गमलों में फूल पौधों के अलावा तुलसी के पौधों का रोपण किया उनका कहना है कि पौधा रोपण ही वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को रोकने में कारगर हो सकता है।
वह घर-घर जाकर बच्चों के पेरेंट्स को उनके बर्थडे पर पौधा-रोपण करने की अपील करती रही है। उन्होंने अपनी नानी जो कभी सुर्यपूरा पंचायत की मुखिया रह चूंकि थी इन्हीं से उन्होंने पौधारोपण के प्रति आकर्षण हुआ नृत्यकला में भी सोनिया की अच्छी खड़ी पकड़ है उसे कई बार प्रोत्साहित भी किया गया है । संत मेरी स्कूल सूर्यगढा़ का संस्कृतिक परिवेश में और रंजू सर तथा गोविन्द सर ने काफी मदद मिली उन्होंने 2015 में जब पहली बार स्कूल के वार्षिक समारोह में अपनी नृत्य कला का प्रर्दशन किया तो दर्शकों ने काफी सराहना मिली प्रिंसिपल, टीचर, स्टूडेंड सभी ने उनकी जमकर तारीफ की सानिया कहते हैं, कि हिंदी शिक्षक डॉ विजय विनीत ने तो मेरे हर पद-चाप , हर अंग संचालन को बड़ी बारीकी से देखा – परखा- निरिक्षण किया और मेरा उत्साह बढ़ाया।
सच कहूं तो मेरे जीवन को संवारने में उनकी बड़ा सहयोग रहा है। आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से वे हमारे प्रिय शिक्षक हैं मैं उन्हें कभी भूल नहीं पाउंगी वैसे मेरी सफलता का श्रेय मेरे नाना-नानी,माता-पिता,मामा-मामी के अलावा मौसी को जाता है। मौसी तो मेरी सहेली भी है जो हमें हमेशा सही राह बताती रही इस अवसर पर मैं अपनी अंतरंग सपना कुमारी को याद करूंगी जो हमेशा मेरा साथ देती रही है।
- प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया पशुपालकों को जागरुक, 1962 के बारे मे दी गई जानकारीसमाज जागरण डेस्क सीतामढ़ी ।। सीतामढ़ी के खड़का पंचायत स्थित ग्राम हरिनगर मे पशु चिकित्सा वाहन के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई। भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय के द्वारा विशेष मोबाइल वैन एवं डायल 1962 के बारे मे विशेष जानकारी दी गई। हृरिनगर के वार्ड संख्या तीन के पशुपालक अवधेश ठाकुर एवं शिवचन्द्र झा…
- एम एच एम कॉलेज सोनबरसा राज में संविधान के मैथिली अनुवाद में योगदान के लिए डॉ. सतीश कुमार दास का सम्मानसोनबरसा राज । महराजा हरिबल्लभ मेमोरियल कॉलेज, सोनबरसा राज में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य डॉ. उपेंद्र पंडित ने डॉ. सतीश कुमार दास को भारतीय संविधान के मैथिली अनुवाद में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ. सतीश कुमार दास, जो कि अंग्रेजी विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं, ने इस…
- आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एम्स भोपाल को किया सम्मानित .दैनिक समाज जागरणभोपाल।एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में, संस्थान को अपनी उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत एनएचए ने देशभर में 100 मॉडल स्वास्थ्य संस्थानों की पहचान की है, जिसमें एम्स भोपाल को शीर्ष तीन स्वास्थ्य…
- जंसा थानाध्यक्ष के वाहन से टकराया बाइक सवार,हुआ घायलसमाज जागरण रंजीतरामेश्वर (वाराणसी)आज थाना अध्यक्ष जंसा दुर्गा सिंह अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान रामेश्वर की तरफ से जंसा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे बरेमा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बरेमा गांव के ही रहने वाला राजकुमार अपने बाइक से घर की ओर…
- अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभाभिषेक, तैयारी शुरूसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।अन्नपूर्णा मंदिर में कुंभाभिषेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर में लगे केमिकल पेंट को हटाया जाएगा। इसके लिए 13 लाख की मशीन मंगाई गई है। वहीं गाय के गोबर से तैयार केमिकल फ्री पेंट भी लगाया जाएगा। 50 साल बाद इस साल फरवरी में कुंभाभिषेक किया जाएगा। 50 साल बाद…