विधायक ने दस ग्रामीण सड़कों का किया ऑनलाइन शिलान्यास

क्षेत्र की 90 प्रतिशत ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त कर दिया गया: कमलेश

दैनिक समाज जागरण, अविनाश कुमार, जिला संवाददाता
हुसैनाबाद, पलामू

फोटो: शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रतिनिधि व अन्य

हुसैनाबाद,पलामू:

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार कर दिया गया है। बची हुई सड़कों को भी जल्द दुरुस्त करा दिया जाएगा। उक्त बातें हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जपला मोहम्मदगंज मुख्य पथ के हैदरनगर प्रखंड मोड़ से प्रखंड कार्यालय मुख्यनहर खरगडा परता होते कबरा कला तक पथ के निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर ऑनलाइन संबोधन में कही। हैदरनगर के अलावा हुसैनाबाद में मालवारिया मुख्य नहर पीच रोड से काजी बिगहा शेखपुरा खडीहा होते हुए कुडुआ रोड तक पथ का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर ऑनलाइन संबोधन में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के लोगों को रमजान के साथ साथ होली की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके 2005 के कार्यकाल में सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है। दस वर्षों तक उन सड़को के रख रखाव भी किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं कराया। पुनः सभी सड़को का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। अधिकांश ग्रामीण सड़कें ठीक हो गई हैं। बची हुई सड़कों पर भी काम किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना होती हैं। हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र में 2019 के बाद सभी सड़को पुल पुलिया के साथ अन्य कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीपी जात पात की नहीं विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के दौरान दस ग्रामीण सड़कों पर कार्य शुरू कराया गया है। मौके पर जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,हंसराज सिंह,रामबलाल साहू, रूद्र प्रताप सिंह,अश्विनी सिंह,रमेश प्रजापति,अजीत सिंह,रंजीत शर्मा,संजय सिंह, उप प्रमुख पप्पू पासवान,सज्जू खान,शशिरंजन मिश्रा,संदीप पासवान, रंजन राजवंशी,अनूप सिंह,बीरेंद्र सिंह,रविरंजन सिंह, अपू सिंह,विकाश रवि,विमल राम,सुरेंद्र पासवान, नित्या नंद पाठक,अशोक सिंह,उदय सिंह, संतोष सिंह,अजय सिंह,जयप्रकाश उपाध्याय, रतन लाल,कुंदन सिंह,